पुजारी ने सीएए के तहत भगवान बालाजी समेत दूसरे देवी-देवताओं के लिए नागरिकता मांगी

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध के बीच हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी सीएस रंगराजन ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए सरकार से नागरिकता देने की मांग की है। रंगराजन ने सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के सेक्शन 5(4) के तहत तिरुमला के वेंकटेस्वरा स्वामी, सबरीमला के अयप्पा स्वामी और केरल के भगवान पद्मनाभ को भी नागरिकता देने की मांग की है। 


रंगराजन ने कहा, ‘‘सीएए में एक नाबालिग को भी नागरिकता देने का प्रावधान है, इसलिए सभी मंदिरों के देवताओं को इस नियम के तहत नागरिकता दी जा सकती है।’’ देश भर के मंदिरों के पुजारी सरकार से भगवान के लिए मांग कर सकते हैं और नियमों के तहत कोर्ट में जाने पर भी विचार कर सकते हैं।


धर्मार्थ संस्थानों को नियंत्रित करना चाहती हैं सरकारें
रंगराजन ने मुताबिक, भारत के धर्मनिरपेक्ष राज्य से हिंदू मंदिरों और धार्मिक संगठन और धर्मार्थ संस्थानों को अब खतरा है। संवैधानिक प्रावधानों और न्यायिक फैसलों के बावजूद, हिंदू मंदिरों और धर्मार्थ संस्थाओं को कुप्रबंधन के बहाने सरकारें नियंत्रित करना चाहती हैं, जबकि अन्य धर्मों के स्थानों  को आदर के साथ प्रबंधन करने दिया जा रहा है। यह तब जब संविधान का अनुच्छेद 26 सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है। 


Popular posts
मंच से गिरकर घायल हुए जुबिन गर्ग की हालत बेहतर, काम न रुके इसलिए हाॅस्पिटल ने केबिन में बनाया स्टूडियो
30 राज्यों में 2 हजार 111 मामले: एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित किया
Image
शाह के कहने पर डोभाल मौलाना साद को समझाने मरकज गए थे, मौलाना ने पुलिस की मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिया था
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
दो साल तक सेहत से संघर्ष ने इरफान को बनाया संवेदनशील, बोले- एक्टर्स को प्रेरणा पर्सनल लाइफ से मिलती है