मंच से गिरकर घायल हुए जुबिन गर्ग की हालत बेहतर, काम न रुके इसलिए हाॅस्पिटल ने केबिन में बनाया स्टूडियो

सिंगर जुबिन गर्ग 28 फरवरी को एक इवेंट के दौरान मंच से गिरकर घायल हो गए थे। अधूरी नींद और लगातार काम के कारण जुबिन स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बेहोश हो गए थे, जिसके कारण उन्हें जीभ में टांके आए थे। हालांकि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। जुबिन के लिए हॉस्पिटल में ही स्टूडियो बनवाया गया है, जहां से वे काम भी करते जा रहे हैं।


एक हफ्ते रहेंगे हॉस्पिटल में : हॉस्पिटल मैनेजमेंट को यह स्टूडियो इसलिए बनवाना पड़ा क्योंकि जुबिन काम से दूर नहीं रह पा रहे थे। इस स्टूडियो के बनने के बाद वे हॉस्पिटल से ही अपना काम कर पाएंगे। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हितेश बरुआ ने कहा- हम उन्हें सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। ताकि उनका काम होता रहे। ऐसा करने से हम कम से कम उन्हें एक हफ्ते तक हॉस्पिटल में निगरानी में रख पाएंगे। 



फैन्स की जल्दबाजी में आई थीं और चोटें : डॉक्टर्स के अनुसार जुबिन जब बेहोश हुए तो उनके फैन्स ने जल्दबाजी में उन्हें उठाया, जिसके कारण उनकी गर्दन और हाथ में उस वक्त चोट आ गई है। जुबिन ने गुवाहाटी में ही कोकराझार जिले में इवेंट के लिए जाने वाले थे। लेकिन इस घटना के बाद उसे कैंसिल कर दिया गया। इतना ही नहीं वे देशभर में कई जगहों पर इवेंट और शूट करने जा रहे थे, लेकिन इन सभी को कैंसिल कर दिया गया।


Popular posts
रहाणे ने फोटो शेयर कर लिखा- पिंक बॉल टेस्ट का सपना देख रहा हूं, विराट और धवन ने किए मजेदार कमेंट
Image
दो साल तक सेहत से संघर्ष ने इरफान को बनाया संवेदनशील, बोले- एक्टर्स को प्रेरणा पर्सनल लाइफ से मिलती है
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने कहा- कोहली का विकेट लेना मेरा सपना
Image