पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने कहा- कोहली का विकेट लेना मेरा सपना

 पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना उनका सपना है। उस्मान साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी. डिविलियर्स का विकेट भी हासिल करना चाहते हैं। एबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी-20 और टी10 लीग में वे खेल रहे हैं। पाकिस्तान टीम फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां वे टी-20 सीरीज हार चुकी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 21 नवंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। उस्मान टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।



उस्मान फिलहाल घरेलू क्रिकेट में खैबर पख्तूनख्वा के लिए खेल रहे हैं। सिंध के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा, “मेरा सपना है कि किसी अंतराष्ट्रीय मैच में विराट कोहली का विकेट हासिल करूं। डिविलियर्स को आउट करना भी मेरा ख्वाब है। हालांकि, वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते। लेकिन, टी10 में ही सही, उनका विकेट हासिल करके मुझे खुशी होगी। हकीकत ये है कि विराट और एबी दोनों ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनके पास तकनीक और ताकत दोनों हैं।”


 








 


Syed Mohib के अन्य ट्वीट देखें


 






 



 




 


टीम से बाहर होने का अफसोस नहीं
उस्मान ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, राष्ट्रीय टीम के लिए वे अब तक 17 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने 17 वनडे में 34 और 16 टी-20 में कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न चुने जाने पर शिनवारी निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सिलेक्शन कमेटी सही कॉम्बिनेशन चाहती थी। शायद उनकी योजना कुछ और रही होगी। वे पाकिस्तान की बेहतरी के लिए सोच रहे होंगे। मैं नहीं मानता कि मुझे टीम से बाहर किया गया है। मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रीय टीम का बुलावा मिलेगा।”


Popular posts
रहाणे ने फोटो शेयर कर लिखा- पिंक बॉल टेस्ट का सपना देख रहा हूं, विराट और धवन ने किए मजेदार कमेंट
Image
दो साल तक सेहत से संघर्ष ने इरफान को बनाया संवेदनशील, बोले- एक्टर्स को प्रेरणा पर्सनल लाइफ से मिलती है
मंच से गिरकर घायल हुए जुबिन गर्ग की हालत बेहतर, काम न रुके इसलिए हाॅस्पिटल ने केबिन में बनाया स्टूडियो
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर