निक जोनस ने प्रियंका और कटरीना के साथ होली खेली, भारत को बताया अपना दूसरा घर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ इन दिनों मुंबई में हैं। शुक्रवार को ये कपल ईशा अंबानी द्वारा आयोजित होली पार्टी में शामिल हुआ, जिसका आयोजन पिरामल हाउस में किया गया। इस मौके पर निक ने पहली बार होली का त्योहार सेलिब्रेट किया। जिसके दो फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए। जिनमें वे पत्नी प्रियंका और कटरीना कैफ के साथ होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं।


निक ने होली के फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली होली (पांच दिन पहले) मेरे दूसरे घर भारत में इतने अच्छे लोगों के साथ सेलिब्रेट करके बहुत मजा आया।' निक और प्रियंका दोनों ने सफेद रंगे के कपड़े पहनकर होली खेली। इस दौरान निक जहां कुर्ते-पजामा में दिखे तो वहीं प्रियंका ने सलवार सूट पहना। होली सेलिब्रेशन के फोटोज शेयर करने के बाद निक ने इसके पहले प्रियंका के साथ लिए कुछ और फोटोज भी शेयर किए। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये (प्रियंका) मुझे खूब हंसाती है।#होली'


ये स्टार्स भी पार्टी में नजर आए


ईशा अंबानी की इस होली पार्टी में उनकी मां नीता अंबानी, भाई आकाश अंबानी, भाभी श्लोका मेहता अंबानी तो पहुंचे ही साथ ही प्रियंका और कटरीना के अलावा राजकुमार राव, जैकलीन फर्नांडीस, विकी कौशल, सोनाली बेंद्रे, डायना पेंटी, अरमान जैन के अलावा कई अन्य सेलेब्स भी नजर आए।


Popular posts
मंच से गिरकर घायल हुए जुबिन गर्ग की हालत बेहतर, काम न रुके इसलिए हाॅस्पिटल ने केबिन में बनाया स्टूडियो
30 राज्यों में 2 हजार 111 मामले: एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित किया
Image
शाह के कहने पर डोभाल मौलाना साद को समझाने मरकज गए थे, मौलाना ने पुलिस की मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिया था
बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर
दो साल तक सेहत से संघर्ष ने इरफान को बनाया संवेदनशील, बोले- एक्टर्स को प्रेरणा पर्सनल लाइफ से मिलती है